बटाला फैक्टरी धमाका पीड़ितों को खालसा एड की टीम ने दिया सहारा

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 11:20 AM (IST)

बटाला(मठारू): 4 सितम्बर को बटाला में हुए पटाखा फैक्टरी धमाके दौरान जहां 25 लोगों की मृत्यु हो गई थी, वहीं फैक्टरी के आस-पास स्थित दुकानें व घर भी मलबे के ढेर में बदल गए थे। इन हालात को मद्देनजर रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की समाज सेवी संस्था खालसा एड के प्रमुख रवि सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा धमाके में टूटी हुई 8 दुकानों सहित एक घर को बनाने की सेवा ली गई थी, जिसके बाद खालसा एड के एशिया के हैड अमरप्रीत सिंह, जीवनजोत सिंह जम्मू, तजिन्द्रपाल सिंह जालंधर व दलजीत सिंह काहलों पर आधारित टीम ने आज मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और चल रहे राहत कार्यों का भी निरीक्षण किया। 
PunjabKesari, Khalsa Aid team supported victims of Batala factory blast
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखदीप सिंह सुख तेजा ने अपने साथियों के साथ खालसा एड की टीम का स्वागत करते हुए मानवता की भलाई हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पटाखा फैक्टरी धमाके में आस-पास के दुकानदार पूरी तरह से उजड़ गए थे जिनका पुनर्वास करने व उनके परिवारों हेतु रोजगार का प्रबंध करते हुए खालसा एड द्वारा दुकानों व घरों के निर्माण करवाने का कार्य उत्तम प्रयास है। इस दौरान सुख तेजा ने खालसा एड की टीम को समूचे क्षेत्र का दौरा करवाते हुए स्थिति से अवगत करवाया। 
PunjabKesari, Khalsa Aid team supported victims of Batala factory blast
इस मौके पर चेयरमैन कस्तूरी लाल सेठ, तहसीलदार वरियाम सिंह, पार्षद सुनील सरीन, मास्टर जोगिन्द्र सिंह अचली गेट, सम्पूर्ण सिंह, मास्टर शिवदेव सिंह, राजू दिल्ली मोटर, कस्तूरी लाल, सुरिन्द्र सिंह गोपी, बलविन्द्र सिंह, स्वर्ण सिंह, जसविन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News