खेत मजदूर यूनियन ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, CM मान के घर की ओर करेंगे कूच

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 02:30 PM (IST)

संगरूर: खेत मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए आज हल्ला बोल दिया है। सी.एम. की रिहायश से एक किलोमीटर दूर खेत मजदूर यूनियन ने रास्ता जाम कर दिया है। संगरूर-पटियाला रोड पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मजदूरों द्वारा लाल झंड़े लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान पूरे पंजाब से यहां मजदूर इकट्ठे हुए हैं। जालंधर, फरीदकोट, बरनाला, फिरोजपुर, नवांशहर, पटियाला, संगरूर, बठिंडा, मुक्तसर, बरनाला पंजाब के सारे जिलों से मजदूर आए हैं।  खेत मजदूरों द्वारा सरकार के खिलाफ 'कुंडा खड़काऊ रैली' की जा रही है। उनकी ओर से थोड़ी देर में  सी.एम. की रिहायश की ओर कूच किया जाएगा। 

धरने में मौजूद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि  उन्होंने 2-3 मीटिंग की हैं परंतु उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। सरकार ने न तो नरेगा के पैसे दिए, न ही अलॉट किए हुए प्लाटों पर कब्जा दिया। मजदूरों की दिहाड़ी भी 2-अढ़ाई सौ रुपए हैं।  सरकार लगातार दिहाड़ी, प्लाट, जमीन, कर्जे मसले पर उनके साथ मीटिंगें करने से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी वोटों के साथ जताया है लेकिन वह उनसे मिलते तक नहीं। मजदूर वर्ग बहुत दुखी है जिसके चलते वह मुख्यमंत्री भगवंत मान की कुंडी खड़का कर अपनी मांगों के प्रति जगाने आए हैं।

खेत मजदूर यूनियन अपनी मांगों को लेकर थोड़ी ही देर में सी.एम. रिहायश की ओर कूच करने की तैयारी में है। बता दें कि इस दौरान सी.एम. की रिहायश के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा भारी संख्या में बैरीकेडिंग लगाए गए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News