पति का अपहरण करके पत्नी से मांगी... लाख की फिरौती,जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 05:47 PM (IST)

जीरा (राजेश ढंड): गांव बहिक पछाड़ियां में एक महिला के पति के अपहरण के आरोप में थाना सदर जीरा पुलिस ने कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में धर्मजीत कौर पत्नी लवप्रीत सिंह निवासी गांव बहिक पछाड़ियां ने बताया कि उसके पति लवप्रीत सिंह का फोन आया, जिसमें उन्होंने कहा कि तुम 2 लाख रुपये लेकर तरनतारन आ जाओ और कोई अन्य बात नहीं बताई।

इस पर वह गांव के सम्मानित व्यक्तियों को साथ लेकर थाने पहुंची और थाने आते समय रास्ते में भी कई फोन आए। उसका पति बार-बार यही कह रहा था कि तुम जल्दी आ जाओ, नहीं तो मेरा नुकसान हो जाएगा। धर्मजीत कौर ने बताया कि उसे शक है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पति लवप्रीत सिंह का अपहरण कर लिया है और उसे खतरा है। इस मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News