गिरफ्तार पूर्व कांग्रेसी विधायक को HC से नहीं मिली राहत, कोर्ट ने कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़: आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पूर्व कांग्रेसी विधायक कुशलदीप सिंह उर्फ किक्की ढिल्लों को फिलहाल हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी है। ढिल्लों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अब तक हुई जांच की रिपोर्ट पेश करने को कहा था, जोकि सरकार की ओर से कर दी गई है।
याची पक्ष ने बताया कि उन पर पब्लिक सर्वैंट बताते हुए भ्रष्टाचार की धाराएं लगाई गई हैं व आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन विजीलैंस के नियमों में विधायक पब्लिक सर्वैंट की श्रेणी में ही नहीं आता। ऐसे में लगाई गई धाराएं ही गलत हैं। कोर्ट ने कहा कि विजीलैंस का एक्ट देखने के बाद मामले की सुनवाई की जाएगी।
विजीलैंस की ओर से आय से अधिक संपत्ति मामले में किक्की ढिल्लों को 16 मई को हिरासत में लिया गया था। विजीलैंस द्वारा उनसे पूछताछ के लिए दो बार यानी कुल 5 दिन की पुलिस रिमांड भी हासिल की गई थी। जो रिमांड पूरा होने के बाद से ही ढिल्लों जेल में है।