Punjab के कई इलाकों में गर्मी से राहत, बारिश व तेज हवाओं से बदला मौसम, कहीं गिरे ओले

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:57 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में देर शाम बारिश व तेज हवाओं से मौसम का मिजाज़ बदल गया। देर रात पटियाला व चंडीगढ़ में तेज़ हवाओं के साथ बारिश व ओले गिरने की खबर सामने आई है, वहीं तरनतारन, जालंधर सहित कई ज़िलों में तेज़ तूफ़ानी हवाओं की जानकारी मिली है।

बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग की ओर से पंजाब में 1 से 5 मई तक बारिश, तूफ़ान और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया था। मौसम की स्थिति को देखते हुए पहले जारी किया गया येलो अलर्ट अब और गंभीर हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया है। पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, संगरूर, नवांशहर, बठिंडा, मानसा, फिरोज़पुर, अमृतसर और गुरदासपुर जैसे ज़िलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News