मदर्स डे पर शर्मनाक घटना, बीमा पॉलिसी के लिए कलयुगी मां ने किया 8 साल के मासूम का कत्ल
punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 02:26 PM (IST)

पटियाला: पटियाला में मदर्स डे वाले दिन शर्मनाक खबर सामने आई है। एक सौतेली मां ने अपने पति द्वारा 25 लाख की हेल्थ पॉलिसी के लिए नॉमिनी बनाए जाने के बाद 8 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने जब सौतेली मां कुलविंदर कौर पूछताछ की तब मामला सामने आया।
अपनी जिम्मेदारी पर पहली पत्नी से लाया था बच्चा
आरोपी महिला ने कहा कि विनोद ने अपने बेटे की जगह गुरनूर को नॉमिनी बनाया है। इसी वजह से उसने गुरनूर को तालाब में धकेल दिया जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। जब कुलविंदर कौर से बाद में निजी तौर पर पूछताछ की गई, जिसमें स्वीकार किया गया कि उसने ही बच्चे को तालाब में फेंक दिया था। कुलविंदर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गुरनूर कंबाइन ऑपरेटर विनोद कुमार की पहली पत्नी का बेटा था, उसने तीन साल पहले ही राजपुरा की कुलविंदर से शादी रचाई थी। विनोद की पहली पत्नी से एक बेटी भी है। वह दोनों बच्चों को अपनी पहली पत्नी से अपनी जिम्मेदारी पर लाया था।