किरपाल सिंह बडूंगर ने सुरजीत सिंह बरनाला के निधन पर दुख जताया

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 08:11 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के अलग-अलग राज्यों के गवर्नर रह चुके सुरजीत सिंह बरनाला के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रोफेसर बडूंगर ने पूर्व मुख्यमंत्री के परिजनों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब और पंजाबियत से जुड़े रहे सुरजीत सिंह बरनाला के जीवन का लम्बा समय राजनीतिक सरगर्मियों पर केंद्रित रहा।

 

उन्होंने कहा कि बरनाला ने पंजाब को अनेक पड़ावों में से गुजरता देखा और जिसको देखने, परखने के उपरांत पंजाब की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। बेशक पिछले लंबे अरसे से वह पंजाब की राजनीति से निजी तौर पर लगभग हाशिए पर चले गए थे, परन्तु फिर भी उनका नाम पंजाब की राजनीति में बड़ा महत्व रखता रहा। वह एक सहृदय राजनीतिज्ञ थे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News