Kisan Aandolan: दिल्ली बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 01:53 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार ): दिल्ली से सटी राज्यों की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को को भी दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब के एक किसान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार फ़िरोज़पुर के गांव शकूर का करीब 40 वर्षीय किसान गमदूर सिंह पुत्र बलदेव सिंह की अचानक हार्ट अटैक से तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया ,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि गमदूर सिंह भारतीय किसान यूनियन डकोंदा का सरगम सदस्य था। किसानी आंदोलन के दौरान गमदूर सिंह की मौत हो जाने पर पंजाब के लोगों में शोक की लहर है और अलग-अलग किसान संगठनों ने मांग की है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि अपना जिद्दी रवैया छोड़कर तुरंत किसान विरोधी काले कानून रद्द किए जाएं।