Kisan Andolan LIVE: दिल्ली कूच के लिए ट्रैक्टरों पर निकले पंजाब के किसान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 10:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से किसानों के जत्थे दिल्ली की तरह बढ़ने शुरू हो गए है। हजारों की तादाद में किसान अपने ट्रैक्टरों के जरिए दिल्ली की तरह कूच कर रहे है। 

 

दरअसल, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने समेत 12 मांगों को लेकर  आंदोलन पर उतरे किसानों और सरकार के बीच सहमति नहीं बनी है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है। हालांकि सड़कों पर दीवारें खड़े करके रास्ते सरकार द्वारा रोके गऑए है लेकिन आरोप हम पर सड़के जाम करने के लग रहे है। 


आपको बता दें कि दिल्ली कूच के लिए पटियाला जिला और अन्य जिलों के गांवों में धार्मिक स्थानों पर दिल्ली कूच के लिए लगातार अनाऊंसमैंट हुई हैं। किसानों ने 6-6 महीनों का राशन ट्रैक्टर ट्रालियों पर भर लिया है, जिस कारण लगातार टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं हाईवे बंद होने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News