Punjab : लिव-इन रिलेशन : दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक का पड़ गया पंगा!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 08:17 PM (IST)

मोगा  (आजाद) : मोगा के नजदीकी गांव धल्लेके निवासी पप्पू सिंह को लिव इन रिलेशन में रहना उस समय महंगा पड़ गया, जब उसकी पहली पत्नी जो विदेश रहती है, के भाई तथा ससुर ने कुछ अन्य को साथ लेकर उसको मारपीट करके घायल किए जाने का मामला सामने आया है, जिसको अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा। 

इस मामले की जांच सहायक थानेदार सुखमन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि पप्पू सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसकी पत्नी भगवती 3 साल पहले साइप्रस का वीजा लगवाकर विदेश चली गई थी, जिसने बाद में मेरे साथ रिश्ते नाते तोड़ दिए थे। इस उपरांत मैं हरप्रीत कौर निवासी गांव ढिलवां कलां के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लग पड़ा, जिस कारण मेरी पत्नी के घर वाले मेरे साथ रंजिश रखते आ रहे थे। इसी रंजिश के कारण उन्होंने मेरे पर हमला करके घायल किया। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News