दस्तार सजाकर दिल्ली रवाना हुआ लक्खा सिधाना, नौजवानों को हाथ जोड़ कर रहा ये अपील

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली: 26 जनवरी की हिंसा के मामले में नामजद लखवीर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना दस्तार सजाकर मस्तुआना साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए पंजाब के नौजवानों से अपील करते कहा कि हर किसी को बढ़-चढ़ कर किसान आंदोलन से जुड़ना चाहिए।क्योंकि हमारी रोटी का सवाल है।

लक्खा सिधाना ने कहा 'मैं शुरू से किसानी आंदोलन के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। मैं मज़बूत बन कर किसानी आंदोलन को आगे लेकर जाऊंगा। सिधाना ने कहा कि दीप सिद्धू भाई भी हमारा अपना भाई है। बड़े -बड़े संघर्षों में बहुत कुछ हो जाता है, कोई बात नहीं, हम आज भी मज़बूत और कल भी मज़बूत रहेंगे।'


बता दें कि पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने अपने गांव से एक जत्था रवाना किया है, जो लक्खा सिधाना और किसान जत्थेबंदियों के समर्थन के लिए 1 लाख रुपए की लंगर सेवा लेकर जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में गगन कोकरी ने लिखा,'आज लक्खे वीर और किसान जत्थेबंदियों की स्पोर्ट के लिए अपने गांव कोकरी कलां की संगत का जत्था लंगर सेवा के लिए रवाना हआ। मैं आज 1लाख रुपए की लंगर सेवा का ऐलान करता हूं और यदि आगे और भी ज़रूरत पड़ी तो वह भी पूरी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News