सुखबीर बादल आज जालंधर के गांव कनियां में करेंगे गौशाला का उद्घाटन
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 10:33 AM (IST)

जालंधर: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल आज (शुक्रवार) को जालंधर के गांव कनियां कलां (शाहकोट) में गौशाला का उद्घाटन करेंगे। 25 एकड़ में बनाई गई इस गौशाला पर 92 लाख रुपये खर्च हुए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गौशाला में 2000 बेसहारा पशुओं को रखने का प्रबंध किया गया है।
पशुओं के लिए शैड, चारे के लिए स्टोर, सुरक्षा के लिए चारदीवारी और बिजली पानी की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है। बादल जालंधर छावनी के नजदीकी गांव सोफी में 14.50 करोड़ की लागत से बनने वाली नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की आधारशिला भी रखेंगे। इस संस्था के शुरू होने से प्रत्येक साल 350 शिक्षार्थियों को अलग-अलग पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण मिलेगी जिसमें मुख्य तौर पर इलैकट्रीशन, रैफरीजरेशन एंड एयर कंडीशन, फिटर, टर्नर, मशीनिसट, वैल्डर, सीविंग तकनीक, कंप्यूटर एडिड इम्बरायडरी एंड डिकाानिंग, मेकैनिक डीजल शामिल हैं।