बड़ी खबर: सुखबीर सिंह बादल 'तनखैया' घोषित

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:32 AM (IST)

पंजाब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री पटना साहिब की ओर से 'तनखैया' करार दिया गया है। सुखबीर सिंह बादल को पांच प्यारों द्वारा हाजिर होने के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह निर्धारित समय पर वहां पेश नहीं हुए। इसके बाद सिंह साहिबान की ओर से उन्हें "तनखैया" घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, यह विवाद रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन की पुनर्बहाली के आदेशों के बाद शुरू हुआ था, जिस पर तख्त श्री पटना साहिब ने सुखबीर बादल से 20 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था। इस मामले को लेकर एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) का एक प्रतिनिधिमंडल भी पटना साहिब गया था।

बाद में एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने 15 दिन का और समय मांगा, लेकिन तय समय सीमा समाप्त होने के बावजूद सुखबीर बादल वहां उपस्थित नहीं हुए। इसके चलते अब पांच प्यारों ने उन्हें तनखैया करार देने का निर्णय सुनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News