Punjab Weather : कभी गर्मी, कभी बारिश.... जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 03:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। अप्रैल महीने की शुरुआत से ही तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन मौसम में बदलाव आया जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। पंजाब में कल शुक्रवार को कई जिलों में जहां बादल छाए रहें वहीं कई जिलों में बारिश भी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अधिकतम तापमान मे औसतन 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं आपको बता दें कि देर रात शुक्रवार को दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते फ्लाइट्स को अमृतसर में डायवर्ट किया गया। तेज हवाओ व बादलों के कारण विजिबिलटी कम होने के कारण 7 फ्लाइट्स को अमृतसर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। पंजाब में 16 अप्रैल के बाद हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला में बारिश के असार बन रहे हैं और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में मौसम साफ रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here