भाई  निर्मल सिंह खालसा के संस्कार में विघ्न डालने वालो को कोरोना हुआ तो उनका संस्कार होगाःजीरा

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:42 AM (IST)

जीरा(गुरमेल): सिख कौम के महान रागी पद्मश्री अवार्ड के साथ सम्मानित भाई निर्मल सिंह खालसा जी की वीरवार को  कोरोना वायरस के साथ मौत हो गई थी।  मरना सब ने है, मौत किस तरह आती है, वह सब परमात्मा के बस में है। पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए  जीरा के विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि श्री अमृतसर साहिब में घटी इस दुखदायी घटना ने सबके ह्रदय को ठेस पहुंची है। भाई निर्मल साहिब जी के अंतिम संस्कार में विघ्न डालने वालों का विरोध करते हुए उन्होंने कहा अगर वह लोग इस बीमारी का शिकार हुए तो उनका संस्कार कहां किया जाएगा।
 
जीरा ने कहा कि कोरोना वायरस नामक इस भयानक बीमारी ने पूरी दुनिया को झिंझोड़ कर रख दिया है। किसी भी मनुष्य की मौत के बाद में उसके मृतक शरीर का उसके रीति-रिवाजों अनुसार संस्कार किया जाता है। इसमें किसी जाति, धर्म का कोई लेना-देना नहीं होता, परन्तु ऐसी महान शख्सियत जिसने एक कौम के लिए अपनी जिंदगी दे दी हो, ऐसे ऐतिहासिक शहर अमृतसर में ऐसी घटना घटती है तो इससे बुरा क्या हो सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News