सिद्धू को मनाने के लिए गठित हुई कमेटी को लेकर कुलबीर जीरा का बड़ा बयान आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 03:27 PM (IST)

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के कारणों में से एक कारण ए.जी. और डी.जी.पी. को नियुक्त किया जाना था। उन्होंने DGP, AG की नियुक्ति पर बड़े सवाल उठाते हुए कहा कि दोषियों की नियुक्ति कैसे की जा सकती है। कांग्रेस दागी अफसरों को ताकत में लेकर आई है जो कि बिलकुल गलत है। इसी के चलते अब जीरा के कांग्रेसी नेता कुलबीर सिंह जीरा ने बताया कि सभी मसलों को सुलझाने के लिए और सिद्धू को मनाने के लिए 2 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में परगट सिंह और राजा वड़िंग शामिल हैं। उन्होंने सिद्धू से मुलाकात की और 2 घंटे तक बातचीत की। उनके साथ फतेहजंग बाजवा, पवन गोयल सहित अन्य लीडर भी शामिल थे। उन्होंने मसला जल्द हल करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू-सीएम के बीच बात बनाने के लिए परगट सिंह और राजा वड़िंग बिचौले का काम कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सारे मसले शाम तक सुलझा कर लिए जाएंगे। जो कमेटी गठित की गई है वो सारे मसले सुलझा लेगी और शाम तक फैसला आ जाएगा। उन्होंने सभी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे पार्टी के विरूद्ध कोई बयान न दें।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her