देश छोड़ गए Kulhad Pizza Couple को लेकर अब हाईकोर्ट का आ गया फैसला
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सुर्खियों में रहने वाले कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब छोड़ यू.के. गए कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आया है। गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले में हाईकोर्ट ने सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को राहत दी है।
हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए 2022 में दर्ज हुई शिकायत के ट्रायल पर रोक लगा दी है और पंजाब सरकार को नोटिज जारी कर जवाब तलब किया गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट में कुल्हड़ पिज्जा कपल ने याचिका दायर की थी कि गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले उनके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा था कि जिस वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है वह उनके द्वारा पोस्ट की गई नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here