UK पहुंचते ही मुश्किलों में घिरा Kulhad Pizza Couple, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 02:11 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है। इसकी पुष्टि खुद सेहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके की। इंग्लैंड पहुंचते ही इस पिज्जा कपल को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, हाल ही में सेहज अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह और पत्नी गुरप्रीत कौर बता रहे हैं कि यूके आने के बाद उनके बच्चे की तबीयत खराब हो गई। दरअसल, यूके में सर्दी ज्यादा होने के चलते बच्चे को सर्दी हो गई, फिलहाल अब वह पहले से थोड़ा बेहतर है।
गौरतलब है कि, शेयर वीडियो में कुल्हड़ पिज्जा कपल ने बताया कि उन्होंने साउथ हॉल स्थित गुरुद्वारा में पहुंचकर गुरु का धन्यवाद किया। गुरुद्वारे की पार्किंग में बड़ी संख्या में वाहन खड़े देखकर वह आश्चर्यचकित हो गए। वीडियो में गुरप्रीत कौर को बच्चे के साथ गुरुद्वारा साहिब में देखा गया।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए मशहूर होने के बाद सहज अरोड़ा अब सिंगिंग में भी कदम रखने जा रही हैं। उनका पहला गाना रिलीज हो रहा है, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर शेयर की है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत के इंग्लैंड शिफ्ट होने की खूब चर्चा हो रही है। ये भी बता दें कि इस जोड़े द्वारा बनाए गए अश्लील वीडियो को लेकर विवाद हुआ था। सहज अरोड़ा के पगड़ी पहनने को लेकर भी विवाद हुआ था। निहंगों ने सहज अरोड़ा को धमकाया। इसमें कहा गया कि या तो वह वीडियो बनाना बंद कर दें या पगड़ी पहनना बंद कर दें। इस प्रकार, लोगों की अनेक धमकियों और ट्रोलिंग के बाद, उन्होंने विदेश जाने का निर्णय लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here