एल साल्वाडोर के राजदूत महामहिम गुलीमेऱो रूबियो फ्यूनस ने ''ला फिएस्ता 2025'' में बढ़ाया मान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:04 PM (IST)

इंदिरापुरम : दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम ने वार्षिक इंटर-स्कूल स्पैनिश भाषा महोत्सव ‘ला फिएस्ता 2025’ का आयोजन किया। यह उत्सव डीपीएस सोसाइटी की एक प्रेरणादायक पहल थी, जिसका उद्देश्य सीमाओं से परे सांस्कृतिक एकता और अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देना था। इस महोत्सव ने विश्व के स्पैनिश भाषी देशों की कला, नृत्य, नाटक और कविता की समृद्ध विरासत को मंच पर जीवंत किया।

इस आयोजन में दिल्ली और एनसीआर के 13 प्रतिष्ठित स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में स्पैनिश एकल गायन, समूह कविता पाठ, कैरेक्टर डे फैक्टो, हिस्पैनिक नृत्य और नाटक जैसे रोचक कार्यक्रम शामिल थे। इसके अलावा, कई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं जैसे मास्क मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्ड निर्माण, और कोलाज मेकिंग भी आयोजित की गईं।

PunjabKesari

समापन समारोह की शोभा बढ़ाई महामहिम गुलीमेऱो रूबियो फ्यूनस, भारत में एल साल्वाडोर के राजदूत ने। उनके साथ सुश्री इवॉन बोनिला, उप मिशन प्रमुख, एल साल्वाडोर दूतावास; प्रो. गौरव कुमार, अध्यक्ष, स्पैनिश, पुर्तगाली, इटालियन एवं लैटिन अमेरिकी अध्ययन विभाग, जेएनयू; और डीपीएस इंदिरापुरम के प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अभिषेक बंसल व श्री गिरीश कुमार सचदेव भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय की संगीत मंडली ने एक भव्य सिंफनी ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत की, जबकि नृत्य दल ने पारंपरिक फ्लेमेंको नृत्य को आधुनिक रंगों के साथ प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात महामहिम गुलीमेऱो रूबियो फ्यूनस व अन्य अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

PunjabKesari

अपने संबोधन में महामहिम ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि डीपीएस इंदिरापुरम ने न केवल स्पैनिश संस्कृति को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया, बल्कि उन्हें एक वैश्विक मंच देकर उनकी प्रतिभा को उभारा है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और डीपीएस सोसाइटी को इस पहल के लिए बधाई दी।

PunjabKesari

इस अवसर पर विजयी टीमों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री प्रिया जॉन ने कहा कि विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों का उत्सव, छात्रों को वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है और मित्रता के सेतु बनाता है।

प्रतियोगिताओं में डीपीएस आरके पुरम ने समूह कविता पाठ, एकल गायन, और हिस्पैनिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीपीएस नोएडा ने कैरेक्टर डे फैक्टो में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि डीपीएस इंटरनेशनल, साकेत ने नाट्य प्रस्तुति में प्रथम स्थान हासिल किया। ओवरऑल विनर्स ट्रॉफी पर डीपीएस ग्रेटर नोएडा ने कब्जा जमाया। महोत्सव का समापन भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल को एकता और गर्व की भावना से भर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News