मोगाः टंकी साफ करते वक्त 3 मजदूरों की मौत, 2 सगे भाई
punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 03:00 PM (IST)

मोगा (गोपी): कस्बा कोट ईसे खां के पास गांव चीमा से बेहद ही दुखदाई घटना प्राप्त हुई है। पंजाब मे लगे कर्फ्यू के दौरान मोगा जिले के अधीन पड़ते चीमा गांव के पास फीड फैक्ट्री में बनी टंकी की सफाई करने गए 3 मजदूरों की गैस चढ़ने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एस.पी.डी. परमार ने बताया कि आज सुबह फीड फैक्ट्री की टंकी की सफाई करने के लिए एक मजदूर गया, वहां गैस चढ़ने के कारण वह टैंकर में ही रह गया। जब दोनों मजदूर उसको बचाने के लिए गए तो वह भी टंकी में ही रह गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आज फैक्ट्री में 4-5 मजदूर ही काम कर रहे थे। इस दौरान एस.पी.डी. ने कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि तीनों मजदूरों के पास कर्फ्यू में काम करने के लिए परमिशन थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
दूसरी तरफ फैक्ट्री के मुनीम ने बताया कि फैक्ट्री में मजदूर टैंकर की सफाई कर रहे थे। गैस चढ़ने के कारण उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से दो खोसा कोटला से संबंधित सगे भाई बताए जा रहे हैं जबकि तीसरा मजदूर गांव नसीरपुर जानिया का बताया जा रहा है।