विदेश भेजने के नाम पर 2 युवक को बनाया शिकार, ठगे लाखों
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 02:05 PM (IST)
बठिंडा: कुछ लोगों ने 2 युवकों को विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ 21 लाख से अधिक की ठगी की। पुलिस न इस संबंध में 4 लोगों पर थाना सिविल लाइन्स में अलग-अलग केस दर्ज कर लिए हैं, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। जगदीप सिंह निवासी मंडी गोबिंदगढ़ ने सिविल लाइन्स पुलिस को बताया कि उसने अपने लड़के अंशदीप सिंह को विदेश भिजवाने के लिए राहुल कुमार निवासी बठिंडा व रमनदीप कौर निवासी लुधियाना के साथ बठिंडा में संपर्क किया। आरोपियों ने उसके लड़के को विदेश भेजने के नाम पर उससे 9.65 लाख रुपए ले लिए, लेकिन उसके लड़के को विदेश नहीं भेजा। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धाखाधड़ी की है।
इसी प्रकार दलविंद्र कुमार निवासी लंबवाली जिला फरीदकोट ने पुलिस को बताया कि उसने अपने लड़के अमरवीर सिंह को विदेश भेजने के लिए मूव टू अबरोड बठिंडा सैंटर के साथ्स संपर्क किया, जिन्होंने उससे 12 लाख रुपए ले लिए, लेकिन बाद में आरोपियों ने उसके लड़के को विदेश नहीं भेजा व उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here