महिला के खाते से उड़े लाखों, 9 लोगों ने साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 06:37 PM (IST)
पंजाब: फगवाड़ा से साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। मामला महिला के खाते से लाखों रुपये उड़ने का है। पीड़िता की पहचान दीपाली सूद वासी गुरु नानकपुरा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा 9 आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बैंक के खाते में 4 लाख 21 हजार रुपए थे, जो धोखे से ट्रांसफर किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों पर IPC की धारा 419, 420, 62 डी के तहत मामला दर्ज किया है तथा पुलिस द्वारा आरोपियों की जांच जारी है।