ललिता रानी ने संभाला DEO एलीमेंट्री लुधियाना का चार्ज
punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 05:53 PM (IST)
लुधियाना (विक्की) : पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में किए गए फेरबदल के बाद आज ललिता रानी ने जिला शिक्षा आफिसर (डीईओ) एलीमेंट्री लुधियाना का कार्यभार संभाला। आज दफ्तर में चार्ज संभालने के दौरान स्टाफ के लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। बता दें कि ललिता रानी बलदेव सिंह की जगह पर डीईओ तैनात हुई हैं। इस अवसर पर ललिता रानी ने शिक्षा विभाग का धन्यवाद करते कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाएंगी और शिक्षकों और कार्यालय का कोई भी काम लंबित नहीं रहेगा। अगर कोई समस्या हो तो कोई भी उनके साथ सीधे संपर्क कर सकता है।