Punjab  : लुधियाना में बाप-बेटे के साथ दर्दनाक हादसा, 1 की मौत, मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 11:01 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): लुधियाना में बाप-बेटे के साथ दर्दनाक सड़क हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पख्खोवाल रोड पर अंबेरा ग्रीन फलैट्स के निकट एक्टिवा पर जा रहे बाप बेटे को तेज रफ्तार से जा रहे कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाप बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। उनकी पहचान शिवम व उसके पिता हरिंदर कुमार के रूप में की गई है। इलाज के दौरान हरिंदर की मौत हो गई। थाना सदर की पुलिस ने शिवम के बयान पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

शिवम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने पिता के साथ एक्टिवा पर जा रहा था कि पीछे से आ रहे कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सब-इंस्पैक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News