जमीनी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, हथियारों से लैस व्यक्तियों ने दिया इस वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:12 PM (IST)

मोगा (आजाद): थाना बाघापुराना के अंतर्गत पड़ते गांव कोटला रायका में सगे भाई द्वारा जमीनी विवाद के चलते हथियारबंद व्यक्तियों को साथ लेकर भाई सहित 3 पर हमला कर घायल किए जाने का मामला सामने आया है जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया।

इस संबंध में पुलिस द्वारा कथित आरोपियों जसवीर सिंह, संतोख सिंह, राजविन्द्र सिंह सभी निवासी गांव कोटला रायका तथा 7-8 हथियारबंद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायतपत्र में गुरमीत सिंह निवासी गांव जीता सिंह वाला ने कहा कि वह जसकरन सिंह निवासी गांव कोटला रायका के साथ ट्रैक्टर से गेहूं की बिजाई करवा रहा था।

जसकरन सिंह ट्रैक्टर चला रहा था और उसके साथ उसका दोस्त जगरूप सिंह निवासी गांव चन्नूवाला बैठा हुआ था और मैं गेहूं की बिजाई करने वाली मशीन के पीछे जा रहा था। इसी दौरान जसकरन सिंह के भाई जसवीर सिंह गाड़ियों पर सवार होकर जो हथियारों से लैस थे, वहां आ धमके और उन्होंने आते ही जसकरन सिंह, जगरूप सिंह तथा मुझे घेर लिया और बुरी तरह से मारपीट करने के अलावा जान से मारने की धमकियां दी। जब हमने विरोध किया, तो वे ट्रैक्टर तथा गेहूं की बिजाई करने वाली मशीन तथा खाद का नुक्सान कर वहां से चले गए।

उसने कहा कि जसवीर सिंह तथा जसकरन सिंह दोनों सगे भाई हैं और उनका जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चलता आ रहा है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार अमरजीत सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News