पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का जमकर विरोध, किसान मोर्चा ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:25 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गुरदासपुर में जोरदार ट्रैक्टर मार्च निकाला गया जिससे भारी गिनती में किसानो और महिलाओं ने भी लिया हिस्सा और पंजाब सरकार की और से लाई जा रही लैंड पुलिंग नीति का डट कर विरोध किया गया।
बस स्टैंड़ गुरदासपुर से शुरू हुए इस पंजाब सरकार द्वारा लाई जा रही लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च शुरू हुआ जिससे भारी गिनती में किसानों और महिला ट्रैक्टर चालकों ने भी हिस्सा लिया। इस ट्रैक्टर मार्च के चलते शहर में यातायात प्रणाली चरमरा गई क्योंकि ट्रैक्टर मार्च जैसे ही शहर में प्रवेश किया उससे सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।
इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा के गुरदासपुर में बस स्टैंड के पास पड़ती गांव घराला की 80 एकड़ जमीन इस पॉलिसी के तहत सरकार अधिग्रहण कर रही हो जिसकी कीमत करोडों प्रति एकड़ है। सरकार इसे कोडियों के भाव लेकर उन्हें बर्बाद कर रही है। वे अपनी यह कीमती जमीन हर हालत में सरकार को नहीं देंगे। इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यो न देनी पड़े। इस ट्रैक्टर मार्च में महिलाएं भी शामिल हुईं और पंजाब सरकार का विरोध किया। यह ट्रैक्टर मार्च गुरदासपुर के बस स्टैंड से शुरू होकर सारे शहर में निकाला फिर वहीं समाप्त हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here