कोर्ट की तरफ से लंगाह की जमानत अर्जी खारिज
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 12:08 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत,दीपक,विनोद): दुष्कर्म के आरोपों के चलते कपूरथला जेल में बंद पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह की तरफ से गुरदासपुर की जिला अदालत में जमानत की लगाई गई अर्जी माननीय एडीशनल सैशन जज रजनीश गर्ग ने रद्द कर दी है।
जानकारी के अनुसार जत्थे. लंगाह ने अपने वकीलों के द्वारा गुरदासपुर अदालत में जमानत की अर्जी लगाई थी जिस पर बीते कल बहस होने के उपरांत माननीय एडीशनल सैशन जज रजनीश गर्ग ने जमानत से संबंधित फैसले के लिए शुक्रवार की तारीख दी थी। इसके अंतर्गत आज अदालत ने इस अर्जी को रद्द कर दिया।
इस संबंध में डी.एस.पी. गुरदासपुर गुरबंस सिंह बैंस के साथ संपर्क करने पर उन्होंने इसकी पुष्टि की। जिक्रयोग्य है कि जत्थे. लंगाह दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं और कानूनी माहिरों के अनुसार अब वह हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील कर सकते हैं।