मुख्यमंत्री की कोठी के समक्ष अध्यापकों पर लाठीचार्ज, कई घायल, कइयों की उतरी पगड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 10:37 AM (IST)

संगरूर: संगरूर में 4161 मास्टर कैडर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के आगे प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के नजदीक वेरका मिल्क प्लांट में पंजाब भर से एकत्रित हुए अध्यापकों ने अपने स्टेशन अलॉट करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी तक रोष मार्च निकाला। बेरोजगार अध्यापक जब बैरीकेड्स की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इस कारण गुरमुख सिंह कोटभाई जिला मुक्तसर, संदीप गिल बरनाला तथा बलबीर सिंह आदि के चोटें लगीं तथा इन अध्यापकों की पगडिय़ां तक उतर गईं। पुलिस ने महिला अध्यापकों को भी नहीं बख्शा। लाठीचार्ज के बाद अध्यापकों द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के आगे नैशनल हाईवे जाम करके वहीं धरना लगा दिया गया।

इन अध्यापकों को 5 जनवरी को लुधियाना में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे गए थे, लेकिन आज लगभग डेढ़ महीना बीत जाने के बाद स्कूलों में नहीं भेजा गया। यूनियन के प्रदेश कमेटी मैंबर संदीप गिल तथा रछपाल सिंह ने बताया कि कई अध्यापक अपनी प्राइवेट नौकरी भी छोड़ चुके हैं, जिस कारण वे मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बेरोजगार अध्यापक मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के आगे डटे हुए थे लेकिन जिला संगरूर प्रशासन की ओर से दोपहर 3 बजे तक कोई भी उच्चाधिकारी नहीं पहुंचा था। इस मौके पर डी.टी.एफ. के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम देव, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह भवानीगढ़, जिला संगरूर के अध्यक्ष सुखविन्द्र गिर, गवर्नमैंट टीचर्ज यूनियन की ओर से देवी दयाल, फकीर चंद टिब्बा तथा अन्य सहयोगी जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों ने भी अध्यापकों को समर्थन दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News