License हो जाएगा रद्द! हथियार रखने वालों के लिए बड़ा Alert, शाम 5 बजे से पहले…

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 04:09 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को देखते हुए पुलिस ने सभी हथियार धारकों को तुरंत अपने हथियार जमा करवाने के निर्देश जारी किए हैं। थाना प्रभारी माछीवाड़ा, पवित्र सिंह ने बताया कि जिला खन्ना की एसएसपी डॉ. ज्योति यादव के निर्देश अनुसार सभी हथियार धारक 12 दिसंबर तक अपना हथियार माछीवाड़ा थाना में जमा करवाएं।

थाना प्रभारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी हथियार धारक ने 12 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपना हथियार जमा नहीं करवाया, तो उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-शांति बनाए रखने के लिए यह कदम ज़रूरी है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति हथियार जमा न करवाए और उसे हथियार के साथ घूमते हुए पाया गया, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा गांवों के लोगों से अपील की गई है कि चुनाव के दौरान भाईचारा बनाए रखें और अपने वोट का सही उपयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News