पंजाब के शराब ठेकेदारों ने की अहम बैठक, लिया ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 05:21 PM (IST)

जालंधर: आज पंजाब के सभी शराब ठेकेदारों ने एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान अपनी आवाज़ उठाने के लिए पंजाब भर के शराब ठेकेदारों ने अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ठेकेदार और सरकार में इस समय घमासान मचा हुआ है। दरअसल, लॉकडाऊन के दौरान जब शराब ठेके बंद रहे, उस समय शराब ठेकेदारों को लगातार शराब का तय कोटा उठाना पड़ा। कोटा उठाने के साथ साथ फीस भी पूरी जमा होती रही। ठेकेदारों ने इसके लिए एक रिपोर्ट भी एक्साईज़ विभाग को दी थी। ठेकेदार काफी समय से इस राशि की सैटलमेंट के लिए विभाग के अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा। ऐसे में इसी मुद्दें को लेकर आज ठेकेदारों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इसी सिलसिले में कल ये सभी ठेकेदार इकट्ठे होकर डी.ई.टी.सी. को इस संबंधी ज्ञापन भी सौंपेंगे।  

हर शराब के ग्रुप पर 40 लाख का घाटा
पंजाब में शराब ठेकेदारों के करीब 280 करोड़ रुपए सरकार की तरफ हैं जिन्हें लेने के लिए अब ठेकेदार सरकार पर दबाव बना रहे हैं। विभाग के अधिकारी इस दबाव को सरकार तक पहुंचने से पहले ही अपना दबाव बनाकर इस अभियान को खत्म करने की कोशिश में हैं। पता चला है कि पंजाब में प्रति ग्रुप शराब ठेकेदार को करीब 40 लाख का नुकसान हुआ है और राज्य में 700 ग्रुप है जो शराब ठेके चला रहे हैं। इस हिसाब से करीब 280 करोड़ रुपए बनते हैं जिसका भुगतान शराब ठेकेदार सरकार से करने के लिए कह रहे हैं। इस दौरान सरताज बाजवा, अविनाश, प्रकाश गोराया,  सुरजीत मल्होत्रा ग्रुप, कश्मीर, सुरजीत, जसपाल मल्होत्रा ग्रुप, बिल्ला, हरनेक, रमन तथा मंजीत चौजर (सूफी) भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News