शराब ठेकों पर खुलेआम ग्राहकों की लूट! सरकार के आदेशों की नहीं हो रही पालना, पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 02:27 PM (IST)
तरनतारन (रमन): पंजाब सरकार जहां शराब के शौकीनों से नकली और सस्ती शराब न पीने की अपील कर रही है, वहीं यह दावा भी कर रही है कि सरकार की शर्तें पूरी करने वाले शराब ठेकेदारों को दिए गए लाइसैंस के तहत ठेकों पर असली और बिना मिलावट वाली शराब बेची जा रही है। हालांकि, जिले में जहां कुछ ग्राहक कथित तौर पर मिलावटी शराब बेचने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं शराब ठेकों पर मनमाने रेट वसूल रहे हैं और लोगों को लूट का शिकार बना रहे हैं।
गौरतलब है कि जहां लोग सेहत विभाग से शराब ठेकों पर बिकने वाली शराब के सैंपल भरने की मांग कर रहे हैं, वहीं संबंधित आबकारी विभाग से सरकार के आदेश के मुताबिक रेट लिस्ट लगाने की मांग की गई है। जानकारी देते हुए दिनेश, गौरव कुमार, जसबीर सिंह आदि ने बताया कि शराब बेचने वाले अपनी मनमानी करके खुलेआम ग्राहकों को लूट रहे हैं, जिसे रोकने के लिए संबंधित विभाग कबूतर की तरह आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने बताया कि शहर में कुछ ठेकों पर कथित तौर पर मिलावटी शराब बेची जा रही है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग दुकानों पर बिकने वाली शराब को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है और शराब के सैंपल क्यों नहीं भरे जा रहे हैं, जबकि आए दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम होटलों, रैस्टोरैंट और दूसरी जगहों पर सैंपल भरती नजर आती है। उन्होंने बताया कि मिलावटी शराब पीने से इंसान की मौत भी हो सकती है, लेकिन संबंधित स्वास्थ्य विभाग को लोगों की सेहत के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सैंपल लेने चाहिएं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ठेकों पर बिकने वाली शराब के मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं लेकिन इन लूटपाट करने वाले ठेकेदारों से कोई पूछता नजर नहीं आ रहा है। जो सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सरकारी आदेशों की मानें तो संबंधित ठेकेदार को हर मंजूर ठेके के सामने शराब की रेट लिस्ट लगाना जरूरी है लेकिन इस जिले में ठेकेदारों की मनमानी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
कामरेड हरजिंदर सिंह ने कहा कि शराब ठेकेदारों की मनमानी के कारण आम आदमी पार्टी सरकार में लोगों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है, जिसे संबंधित विभाग के कर्मचारी रोक नहीं रहे हैं। इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों की ठेकेदारों से मिलीभगत है। कामरेड ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी और निचले कर्मचारी ठेकेदारों से महीने ले रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की इस मिलीभगत के कारण भगवंत मान की आम आदमी पार्टी सरकार की बदनामी हो रही है। कामरेड ने एक्साइज डिपार्टमैंट के कमिश्नर से मांग की है कि तरनतारन जिले में ठेकेदारों की मनमानी बंद की जाए और लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही शराब के सैंपल तुरंत लिए जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

