Punjab: आज बंद रहेंगे शराब के ठेके, जानें कहां और क्यों..
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 12:13 PM (IST)
बटाला: कलेक्टर कम डिप्टी कमिश्नर एक्साइज विभाग जालंधर जोन ने आज एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के बाद आदेश जारी करते हुए बटाला में शराब कारोबारियों के ग्रुप को करारा झटका देते हुए एक दिन के लिए ठेके बंद करने के सख्त आदेश जारी किए हैं जिसके तहत आज 5 सितम्बर को बटाला में शराब ठेके बंद रखे जाएंगे।
डी.टी.सी जालंधर सुरिंदर गर्ग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एक्साइज इंस्पेक्टर सुरिंदर काहलों ने अपनी टीम के साथ 31 जुलाई 2024 को कोटली सरना, पठानकोट में नाकाबंदी की थी। जिस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। डी.टी.सी गर्ग के आदेशानुसार जब एक्साइज टीम ने एक कार को रोका तो उसकी तलाशी के दौरान उसमें से 40 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी एफ.आई.आर पुलिस स्टेशन सदर पठानकोट में दर्ज की गई थी।
डी.टी.सी के अनुसार जब जब्त की गई शराब की जांच की गई तो वह बटाला के एक ठेकेदार ग्रुप की पाई गई, जिसके बाद पाया गया कि आर.के एंटरप्राइज ग्रुप ने एक्साइज एक्ट का उल्लंघन किया है जिसके लिए बटाला में इस ग्रुप के ठेके एक दिन के लिए बंद रखने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं।