Punjab : ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जाने वाले 72 प्रिंसीपलों की लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 11:50 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से एक बार फिर सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा जा रहा है। इसके उद्देश्य छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के पेशेवर कौशल को बढ़ाना है। पंजाब सरकार के इस कदम से राज्य भर के हजारों छात्रों को फायदा होगा क्योंकि ये प्रिंसिपल अपने सहयोगियों और छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे जो "गुणवत्ता प्रदान करने के लिए शिक्षकों की विशेषज्ञता और पेशेवर क्षमता को और बढ़ाने में मदद करेगा। जिक्रयोग्य है कि इससे पहले 36 प्रिंसीपलों का जत्था सिंगापुर के लिए रवाना हुआ था। जिन प्रिंसीपलों को इस बारे सिंगापुर भेजा जा रहा है, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।