भयानक हादसे ने उजाड़ा परिवार, पिता के सामने मौत के मुंह में गई नन्ही जान
punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 01:41 PM (IST)

तलवंडी साबो(मनीश): सब-डिवीजन तलवंडी साबो के गांव शेखपुरा में तेज रफ्तार कार ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। तलवंडी साबो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तलवंडी साबो मोड़ रोड पर स्थित गांव शेखपुरा में पांच साल की बच्ची लखविंदर कौर सड़क पार कर अपने पिता सुखविंदर सिंह के पास जा रही थी तो सड़क पर आ रही तेज रफ्तार कार के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक बच्ची के परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है और मृतका का सिविल असतपाल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया है।