पुलिस के बार-बार रोकने पर भी नहीं माना पूर्व फौजी, खौफनाक Live Video आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:40 PM (IST)
गुरदासपुर : जिले में एक पूर्व फौजी ने पुलिस के मौजूदगी में खौफनाक कदम उठा लिया है। पहले पूर्व फौजी द्वारा खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। उसने पहले अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। पूर्व फौजी द्वारा आत्महत्या करने के पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरा डाला हुआ है और उसे समझाने की कोशिश की जा रही है।
इस दौराना मौके पर गुरदासपुर के एसएसपी आदित्य (IPS), एसएचओ सिटी और उनकी टीम ने पूर्व फौजी को समझाने की बहुत कोशिश की। आपको बता दें कि, यहां पूर्व फौजी गुरप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद AK-47 लेकर सीढ़ियों में बैठ गया। जब पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरा डालकर समझाने की कोशिश की तो उसने खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूर्व फौजी को सरेंडर करने के लिए मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उस व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी का अपनी पत्नी और सास से अक्सर झगड़ा होता था, जिसके चलते उसने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

