अमृतसर के इस गांव में ब्लॉक समिति के चुनाव रद्द, मचा बवाल
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 10:14 AM (IST)
अमृतसर: अमृतसर के अटारी विधानसभा क्षेत्र के खासा गांव में चुनाव शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने चुनाव अधिकारियों पर इलाके के आज़ाद उम्मीदवारों के साथ मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुखविंदर कौर ने आरोप लगाया कि बैलेट पेपर पर उनके नाम के सामने छपा झाड़ू का चुनाव निशान हटाकर तराजू का निशान छापा गया था।

चार मतदान बूथों पर प्रिंटिंग में इस गंभीर त्रुटि के सामने आने के बाद चुनाव अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हालांकि, ब्लॉक समिति के चुनाव को कैंसिल कर दिया गया है, लेकिन ज़िला परिषद के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती तय कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, वहीं प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

