पति बना हैवान, अपनी ही पत्नी को घर में बंद कर लगाई आग, जानें मामला
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 09:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_32_347551917fire.jpg)
अमृतसर : अमृतसर के रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में एक महिला के घर को उसके ही पति ने दो बार जलाने की कोशिश की। पीड़िता प्रीत ने बताया कि उनके पति सिकंदर का किसी और महिला के साथ संबंध है और वह तलाक मांग रहे हैं। जब प्रीत द्वारा तलाक देने से मना किया गया, तो सिकंदर ने उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया और मायके भेज दिया।
करीब 15 दिन पहले, सिकंदर रात में उनके घर आया और बाहर से दरवाजा बंद कर आग लगा दी। जिसके बाद शोर मचाने से पड़ोसियों को प्रीत की अवाज सूनी और उन्होंने प्रीत की जान बचाई। लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। सिकंदर ने धमकी दी कि वह प्रीत की रोजी-रोटी खत्म कर देगा। अपनी धमकी को सच करते हुए, बीती रात उसने प्रीत की रेहड़ी में आग लगा दी और तलवार लहराते हुए वहां से फरार हो गया।
प्रीत के भाई दीपक ने बताया कि सिकंदर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गौतम अरोड़ा का ड्राइवर है। उन्होंने बताया कि पहले भी आग लगाने की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब दोबारा शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में एसएचओ रॉबिन हंस ने कहा कि दीपक कुमार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।