किसानों की मुआवजा राशि से TDS काटना अनुचित : भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 04:20 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब आम आदमी पार्टी (आप)के प्रधान भगवंत मान करतारपुर साहिब कोरीडोर के लिए सड़क निर्माण के वास्ते अधिग्रहित की गई जमीन के मालिक किसानों की मुआवजा राशि से टी.डी.एस. (टैक्स) काटे जाने का विरोध किया है। उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकारों से मांग की है कि वे ऐसे फैसले किसानों पर न थोपें क्योंकि किसान पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। 

PunjabKesari

मान ने आज यहां कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सरकार तथा मोदी सरकार किसानों के साथ सौतेला रवैया अपना रही हैं। राज्य सरकार ने किसानों से वायदे कर सभी कर्जे माफ नहीं किए। गन्ने का अरबों रुपए बकाया है । आप प्रधान ने कहा कि स्वामीनाथन सिफारिशें लागू करने के उलट न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी बदरंग दाने के नाम पर प्रति क्विंटल 4.60 रुपए के हिसाब से कटौती की जा रही है। अब श्री करतारपुर साहिब कोरीडोर के लिए अपनी जमीनें देने करने वाले किसानों के मुआवजा राशि से टैक्स काटा जा रहा है।
PunjabKesari
मान के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर तंज कसते कहा कि निजी राजनीतिक स्वार्थों के लिए कैप्टन और बादल परिवार में श्री करतारपुर साहिब के मार्ग का सेहरा अपने सिर बांधने की होड़ मची थी , लेकिन अब इन किसानों की मदद करने लिए आगे कोई नहीं आ रहा । इस मामले पर कैप्टन और बादलों की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। मान ने कहा कि कैप्टन सिंह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह किसानों के हक और हितों के लिए डटने की बजाए शुगर मिल मालिकों के साथ जा मिले। उन्होंने गन्ना उत्पादकों सहित पंजाबियों से अपील की है कि कांग्रेस तथा अकाली भाजपा गठबंधन का उम्मीदवार उनसे वोट लेने आए तो गन्ने की बकाया राशि अब तक जारी क्यों नहीं करवाई । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News