मोदी को पंजाब के लोगों से वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं: CM कैप्टन

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 10:12 AM (IST)

पटियालाः पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी को राज्य के लोगों से वोट मांगने का "कोई नैतिक अधिकार" नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में पंजाब में पहली बार शुक्रवार को होशियारपुर में रैली करेंगे। 

PunjabKesari

अमरेंद्र सिंह ने यहां एक रैली में कहा, "मोदी को पंजाब में वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, जिसके लिये उन्होंने कुछ भी नहीं किया है और जिसके लोगों को वह उन्हीं के हाल पर छोड़ गए थे।" मुख्यमंत्री ने कहा, "मोदी सरकार ने पंजाब में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बीते दो साल और दो महीने में राज्य और इसके लोगों के लिये कुछ नहीं किया।" 

PunjabKesari

अमरेंद्र ने कहा कि कि राज्य की पिछली भाजपा-शिअद सरकार द्वारा "भारी कर्ज" छोड़े जाने के बावजूद उनकी सरकार को उसी के हाल पर छोड़ दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News