नहीं कम हो रही सिद्धू की मुश्किलें, इस मंत्री ने मांगा इस्तीफा!

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 01:52 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें जहां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं विपक्ष उनके समर्थन में खुल कर आ गया हैं। 

PunjabKesari

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सिद्धू कैबिनेट के हर फ़ैसले में बराबर के हिस्सेदार रहे हैं। अगर वह किसी फैसले के साथ सहमत नहीं हैं तो वह मुख्यमंत्री को त्यागपत्र सौंप दें। उधर पंजाब एकता पार्टी के कार्यकारी प्रधान सुखपाल खैहरा ने सिद्धू का समर्थन किया है।
PunjabKesari
उनका कहना है कि बादल -कैप्टन के फ्रैंडली मैच की पुष्टि सिद्धू ने दमदार तरीके से की है और सिद्धू लिए यह परिक्षा की घड़ी है। यदि सिद्धू अपने स्टैंड पर कायम रहेंगे तो पी.डी.ए. उनका समर्थन करेगा। साथ ही खैहरा ने कहा कि मतदान में बरगाड़ी कांड को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News