लोकसभा चुनावःबठिंडा से भिड़ सकती हैं देवरानी-जेठानी

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 05:26 PM (IST)

बुढलाडाः लोकसभा चुनावों के लिए यहां आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं बाकी राजनीतिक पार्टियां भी उम्मीदवारों के चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं।शिरोमणि अकाली दल की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट के तौर पर जानी जाती बठिंडा लोकसभा सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वर्करों के साथ मुलाकात करनी शुरू कर दी है। इससे साफ जाहिर हो गया है कि वह बठिंडा से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। दूसरी तरफ सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने बीबी बादल को चारों तरफ से घेरने के लिए उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari, manpreet image photo download

सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की धर्मपत्नी वीनू बादल को बंठिडा से चुनाव में खड़े किया जा सकता है। मानसा जिले से पार्टी के जिला प्रधान बिक्रम सिंह मोफर को उम्मीदवार बनाने की चर्चा जोरों पर हैं। उनके पिता अजीतइन्दर सिंह हलका सरदूलगढ़ से 3 बार विधायक रह चुके हैं। दूसरे तरफ लोक इंसाफ पार्टी की तरफ से मानसा हलके  के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल को उम्मीदवार बनाए जाने की तैयारियां लगभग हो चुकी हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News