Lok Sabha Election: पंजाब भर में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें कितने उम्मीदवारों ने किया Nomination

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 06:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज 13 उम्मीदवारों नामांकन पत्र भरा जिनमें फिरोजपुर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पटियाला, खडूर साहिब, आनंदपुर साहिब, फरीदकोट शामिल हैं। 

इन सीटों के उम्मीदवरों ने भरा नामांकन : 

गौरतलब है कि पंजाब में आज फिरोजपुर से अंग्रेज सिंह (आजाद), अरविंदर सिंह (आजाद), मनप्रीत कौर, अमृतसर से दसविंदर कौर (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), होशियारपुर से रोजित कुमार (आजाद), फरीदकोट से बहादुर सिंह, पटियाला से जगदीश कुमार (आजाद), डिम्पल (आजाद), पंजाब नेशनल पार्टी से कृष्ण देव ने आजाद नामांकन, गुरदासपुर से तरसेम समीह (आजाद), खडूर साहिब से चैन सिंह (आस पंजाब पार्टी),  पटियाला से  दविंदर राजपूत (भारतीय जवान किसान पार्टी) ने  नामांकन भरा है। इसी बीच लुधियाना व से आज एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया है।   

आपको बता दें चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन आज जारी कर दी गई। उम्मीदवार 14 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन की जांच 15 मई  को होगी। उम्मीदवार 17 मई  तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। पंजाब में मतदान 1 जून  को होने हैं जबकि वोटों की गिनती 4 जून को पंजाब सहित पूरे देश में निर्धारित की गई है। चुनाव संपन्न होने की अंतिम तिथि 6 जून तय की गई है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। नामांकन 7 मई से 14 मई, 2024 तक, सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर, किसी भी अधिसूचित दिन पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकता है।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि 7 मई को जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा लोकसभा सीटों के लिए किसी भी उम्मीदवार द्वारा कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News