पंजाबी ने खरीदा 100 करोड़ रुपए का Luxury Flat, जानिए खासियत
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 10:41 AM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी बिज़नेसमैन व लंदन में रहने वाले एक बड़े बिजनेसमैन और डोमिनस ग्रुप के मालिक सुखपाल सिंह अहलुवालिया ने हरियाणा के गुरुग्राम में 100 करोड़ रुपए का शानदार फ्लैट खरीदा है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के रियल एस्टेट इतिहास के सबसे महंगे डील्स में से एक माना जा रहा है, यह लग्ज़री फ्लैट करीब 11,416 स्क्वायर फीट का है, जिसमें फाइव-स्टार होटल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस डील ने हरियाणा और खासकर गुरुग्राम के रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल मचा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के बड़े सौदे से मार्केट में लग्ज़री सेगमेंट को और बढ़ावा मिलेगा।
फ्लैट की खासियतें
11,416 स्क्वायर फीट का विशाल क्षेत्र
फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाएं
आधुनिक इंटीरियर और लग्ज़री डिज़ाइन
हाई-सेक्योरिटी और प्रीमियम लोकेशन
डोमिनस ग्रुप
सुखपाल सिंह अहलुवालिया का डोमिनस ग्रुप ब्रिटेन के रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक बड़ा नाम है। वे भारतीय मूल के उन गिने-चुने कारोबारियों में से हैं जिन्होंने विदेश में बड़ी सफलता हासिल की और अब भारत लौटकर यहां भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।