लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हथियारों के बल पर लूटने वाले 5 काबू

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 10:56 PM (IST)

अमृतसर : लूटपाट व छीनाझपटी करने वाले गिरोह पर अमृतसर पुलिस ने शिकंजा कसा है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों के निर्देशों पर हल्का सैंटर के ए.सी.पी. गगनदीप सिंह व थाना गेट हकीमा की इंस्पैक्टर मनजीत कौर के नेतृत्व में चौकी अनगढ़ के इंचार्ज सब इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह व उनकी टीम ने सुखराज सिंह निवासी फतेहपुर की शिकायत पर चोरी करने व तेजधार हथियारों से हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रछपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह, आकाशदीप सिंह पुत्र साहिब सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र साहिब सिंह, रजत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह,साहिल पुत्र निरवैल सिंह को लोहे के 4 दातर व एक बिजली की तार के बंडल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा इन आरोपियों का रिमांड हासिल करके बारीकी से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News