Ludhiana: सरकारी खजाने को 17 करोड़ का नुकसान, इन फर्मों के खिलाफ GST विभाग का कड़ा Action
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:45 PM (IST)
लुधियाना : जिले में जीएसटी के फर्जी बिलिंग मामले में राज्य जीएसटी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग ने तीन और नई FIR दर्ज की हैं, जिनमें आरोप है कि कारोबारियों ने फर्जी GST बिल तैयार कर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया है। बुधवार को पहले ही तीन FIR दर्ज की गई थीं, और अब कार्रवाई को और आगे बढ़ाते हुए, विभाग ने फर्मों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए हैं।
राज्य कर अधिकारी दीपिका महाजन ने बस्ती जोधेवाल स्थित अमरजीत कॉलोनी निवासी आरएस हौजरी के मालिक सुच्चा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है। सुच्चा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी खजाने को 71.45 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह, डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने आर्यन इपेक्स और आतिश कुमार के खिलाफ एक और FIR दर्ज की है, जिसमें इन आरोपियों पर सरकारी खजाने को 17.84 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
इसके अलावा, मोती नगर पुलिस ने अल्पाइन गारमेंट्स, हरचरण नगर निवासी प्रदीप कुमार और उपकार नगर निवासी स्वतंत्र वैद के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की है। इन आरोपियों पर आईपीसी की कई धाराओं और जीएसटी अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राज्य जीएसटी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।