आज मिलेगा Ludhiana को नया Mayor, इस नाम पर लग सकती है मुहर!

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:38 AM (IST)

लुधियाना: लुधियाना में नए पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ ही मेयर का चुनाव भी होने जा रहा है। आज सुबह 11 बजे मेयर का ऐलान किया जाएगा। इस बीच सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है कि इंदरजीत कौर लुधियाना की नई मेयर बन सकती हैं। इसके साथ ही राकेश पाराशर को सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जौहर को डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

यह अपनाई जाएगी प्रक्रिया
सबसे पहले डिवीजनल कमिश्नर द्वारा नए चुने गए पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से नामांकन दाखिल करने के लिए बोला जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया तो सबसे बड़ी आम आदमी पार्टी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए नाम का प्रस्ताव पेश करने के लिए न्यौता दिया जाएगा। इन नामों का प्रस्ताव और समर्थन एक एक पार्षद - की तरफ से किया जाएगा और उसे सर्वसम्मति से घोषित कर दिया जाएगा।


रिश्तेदारों को भी नहीं मिलेगी एंट्री 
नगर निगम द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में एंट्री के लिए नए पार्षदों को बाकायदा फोटो वाले आई.डी. कार्ड जारी किए गए हैं। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि इस समारोह में पार्षदों के रिश्तेदारों को एंट्री नही मिलेगी। इसी तरह मीडिया को भी पार्षदों के शपथ ग्रहण व मेयर के चुनाव की प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद ही हॉल में दाखिला मिलने की बात कही जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News