शराब के शौकीनों की मौज, सस्ती हुई लाल परी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 11:25 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत/ नीरज): शराब की बिक्री में ठेकेदारों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते शराब बेचने के दाम तय करने संबंधी आपसी पुल टूट गया है। इसके चलते ज्यादातर ठेकेदारों ने शराब के दाम कम कर दिए हैं। शराब के कुछ अलग-अलग ब्रांड्स पर तो 45 से 50 प्रतिशत तक रेट कम कर दिया गया है। इससे शराब सस्ती हो गई है। शराब के शौकीनों की भी मौज लग गई है। शाम ढलते ही शराब के ठेके के साथ-साथ शराब पिलाने वाले अहातों व बार में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। उन लोगों ने राहत की सांस ली है जिनको महंगे दाम पर शराब खरीदनी पड़ रही थी।

शराब के कुछ ब्रांड्स जिसमें एक ब्रांड जो कि अलग-अलग ठेकों पर 600 से 650 के बीच बिक रहा था, का दाम अब 400 रुपए कर दिया गया है और लोग भारी मात्रा में उस ब्रांड को खरीद रहे हैं। एक अन्य ब्रांड जिसका दाम 450 से 500 रुपए के बीच था, अब 300 रुपए प्रति बोतल बेचा जा रहा है। इसी तरह से एक ब्रांड जो 280 से 290 रुपए में बेचा जा रहा था, का दाम कम करके 170 रुपए कर दिया गया है। मध्यमवर्गीय ब्रांड जिनकी ज्यादातर शराब पीने वाले मांग करते थे, को सस्ता कर दिया गया है जबकि शराब के कुछ महंगे ब्रांड जिनकी कीमत 1 हजार रुपए से ऊपर थी, की कीमत में भी काफी कमी कर दी गई है।

सेल्स टैक्स एंड एक्साइज विभाग के अधिकारियों के अनुसार शराब ठेकेदारों द्वारा  शराब बेचने के लिए रेट का जो पूल बनाया गया था वह टूट गया है जिससे ये हालात बने हैं फिलहाल ठेकेदारों की आपसी प्रतिस्पर्धा से शराबियों को भारी लाभ मिल रहा है और लोग यह सोचने के लिए भी मजबूर हो गए हैं कि शराब ठेकेदार कितनी ज्यादा कमाई कर रहे थे। एक शराब की बोतल जिसको 600 से 650 में बेचा जा रहा था उसको 400 रुपए में बेचना यानी एक बोतल पर 200 रुपए से ज्यादा की कमाई हो रही थी, हैरान करने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News