Thar के शौकीन पंजाबियों के लिए Good News, आ रही है एक और थार जैसी गाड़ी, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:27 PM (IST)

पंजाब डेस्कः Thar के शौकीन पंजाबियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा नया कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करने वाली है, जिसका SUV का नाम विजन.टी (Vision.T) होगा।
कंपनी ने इस नए SUV का टीजर पेश किया है, जिससे साफ अदाजा लगाया जा सकता है कि Vision.T 2023 में शोकेज किए गए थार इलेक्ट्रिक जैसी लग रही है, जिसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है।
बता दें कि कंपनी 15 अगस्त को मुंबई में आयोजित होने वाले कंपनी के फ्रीडम एनयू (Freedom_NU ) इवेंट के दौरान इस कॉन्सेप्ट व्हीकल को पेश करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी की कोई तकनीकी डिटेल्स सांझा नहीं की है, लेकिन इस टीजर में इसका अपराइट और मस्कुलर स्टांस देखने को मिल रहा है।