Big News : पंजाब में AAP विधायक का एक्सीडेंट – सामने से आई कार से भिड़ंत

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:46 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के चमकौर साहिब क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक डॉ. चरणजीत सिंह (चन्नी) की कार की दूसरी कार से आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिस दौरान दूसरी कार में बैठी एक महिला घायल हो गई है। महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।

सूत्रों के मुताबिक विधायक की कार की टक्कर सामने से आ रही दूसरी कार से हुई है। हादसे के समय चन्नी खुद कार में मौजूद थे। दूसरी कार में सवार एक महिला को चोटें आईं हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। घायल महिला के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है कि विधायक की गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। परिजनों का कहना है कि अगर गति नियंत्रित होती तो हादसा टल सकता था।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में विधायक फिलहाल सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News