दुल्हनिया का Swag, ठाठ से Thar चलाकर पहुंची ससुराल, तेजी से वायरल हो रहा Video
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:53 PM (IST)
पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन की एक प्यारी और अलग तरह की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। पंजाब के लुधियाना की भवानी तलवार वर्मा ने शादी के बाद विदाई के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। भारी लहंगे में भवानी ने खुद अपनी थार चलाकर ससुराल जाने का फैसला किया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई के बाद भवानी सीधे थार की ड्राइवर सीट पर बैठ जाती हैं। इसके बाद दूल्हा चिराग वर्मा उनकी बगल वाली सीट पर बैठता है और पूरी बारात पीछे-पीछे रवाना हो जाती है। रास्ते में दूल्हा मज़ाक में हाथ जोड़कर कहता नजर आता है— “राम-राम, घर पहुंचना है,” जिस पर दुल्हन मुस्कुरा देती हैं। कार के अंदर दोनों के बीच हंसी-मजाक भी चलता रहता है। यह हल्का-फुल्का और खुशहाल अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
ससुराल पहुंचने के बाद दुल्हन भारी लहंगे में गाड़ी से उतरती है और दूल्हे के साथ गृह प्रवेश करती है। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दुल्हन के आत्मविश्वास और अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

